करेनवासवानी नी डलीमा माहिम स्थित अवर लेडी ऑफ विक्टरी पल्ली के एक काथलिक सदस्य हैं। उन्होंने ग्राफिक डिसाइनर के रूप में अपना पेशा 21 साल पहले शुरू किया था तथा पेशा के साथ-साथ शहर के विभिन्न पल्लियों में अपनी सेवाएँ भी देती हैं जिसकी प्रेरणा उन्हें मदर तेरेसा के उन शब्दों से मिली है जिसमें वे कहा करते थे, ″ईश्वर की महिमा के लिए।″
करेनवासवानी ने एशियायूज़ से कहा, ″मैं मदर तेरेसा से व्यक्तिगत कभी नहीं मिल सकी किन्तु मैं उनके कार्यों का बड़ा सम्मान करती हूँ तथा उनसे प्रेरित होकर अपने पेशे के अनुभवों द्वारा मैं बहुधा उदार कार्यों में संलग्न होती हूँ।″
उन्होंने कहा कि कोलकाता महाधर्मप्रांत ने उनसे सम्पर्क कर धन्य मदर तेरेसा की संत घोषणा हेतु ‘लोगो’ (प्रतीक चिन्ह) बनाने का आग्रह किया। मिशनरिस ऑफ चैरिटी धर्मसमाज की परमाधिकारिणी सि. प्रेमा तथा मदर तेरेसा की पोस्टूलेटर फा. ब्रीएन ने इस लोगो को पसंद कर लिया जिसके कारण उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रखने का निश्चय किया। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूँ और उनके प्रति अति कृतज्ञ हूँ।
करेन को मदर तेरेसा का प्रतीक चिन्ह बनाने में तीन दिन लगे। उन्होंने बतलाया कि प्रतीक चिन्ह में लगे शब्द वाटिकन द्वारा मिले हैं जिसमें लिखा है, ″ईश्वर के कोमल एवं करुणावान प्रेम के वाहक।″ उन्होंने बतलाया कि ‘लोगो’ के निर्माण के पूर्व उन्होंने ईश्वर को इस अवसर के लिए धन्यवाद दिया तथा कृपा एवं मार्गदर्शन हेतु प्रार्थना की।
(Usha Tirkey)