विश्वास एवं धर्म सिद्धांत के लिए बनी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के सचिव जेस्विट महाधर्माध्यक्ष लुईस फ्राँसिसको लदारिया फेरेर की अध्यक्षता में दो दिवसीय सभा में आयोग के 12 सदस्यों ने भाग लिया।
सभा में सदस्यों ने कलीसिया के इतिहास में आरम्भिक दिनों में महिला उपयाजकों की स्थिति पर अध्ययन किया।
महिला उपयाजकों के अध्ययन हेतु नये आयोग के गठन की घोषणा, संत पापा ने 12 मई को विभिन्न महिला धर्मसंघों की परमाधिकारिणीयों की आम सभा में महिलाओं के लिए स्थायी उपयाजक बनने की संभावना पर सवाल किये जाने के बाद, इसी वर्ष 2 अगस्त को की थी।
आयोग में आठ विभिन्न देशों के छः पुरूष एवं छः महिलाएँ हैं जिनमें से पाँच रोम के विभिन्न विश्व विद्यालयों में प्राचार्य हैं जबकि चार अंतरराष्ट्रीय ईशशास्त्रीय समिति के सदस्य।
(Usha Tirkey)