कंधमाल जिला के अंतर्गत रैकिया, माता मरिया प्रेम की रानी पल्ली के पल्ली पुरोहित ने फीदेस समाचार को बतलाया, “ हम ख्रीस्त जयंती का महोत्सव शांति पूर्व मनाना चाहते हैं। इसके मद्दे नजर हमने रैकिया पुलिस चौकी को गिरजाघरों और ख्रीस्तीयों के गाँवों की सुरक्षा हेतु आवेदन दिया है।” उन्होंने कहा कि प्रत्येक साल सुरक्षा की दृष्टिकोण से हम पुलिस चौकी से अपनी सुरक्षा की मांग करते हैं। हम आशा करते हैं कि कोई दुर्भाग्य पूर्व घटना न हो और हम अच्छी तरह जन्म पर्व मना सकें। “हम शांति के राजा येसु ख्रीस्त से हमारे बीच शांति व्यवस्था हेतु प्रार्थना करते हैं।”
उन्होंने कहा कि 2008 अगस्त महीने में ख्रीस्त विरोधी हिंसक घटना के बाद कंधमाल जिला के अल्पसंख्यक ख्रीस्तीय हमेशा हिन्दू कट्टरपंथियों से भयभीत रहते हैं। कटक-भुनेश्वर महाधर्माप्रान्त के महाधर्माध्यक्ष जोन बरवा ने विश्वासियों को अपना संदेश प्रेषित करते हुए कहा कि वे ख्रीस्त जयंती का त्योहार हर्षोल्लास भयमुक्त होकर मनाये है।
ज्ञात हो कटक-भुनेश्वर महाधर्मप्रान्त के कुल 36 पल्लियों में 24 पल्लियाँ केवल कंधमाल जिले में ही हैं।
(Dilip Sanjay Ekka)