किर्गिस्तान के परिवहन मंत्रालय ने कथित तौर पर कहा कि विमान में 5 लोग सवार थे सभी दुर्घटना में मारे गये। मारे जाने वालों में बाकी स्थानीय लोग थे जहाँ यह दुर्घटना हुई और कई लोग घायल हो गये हैं। दुर्घटना से करीब 32 घरों को नुकसान पहुँचा है।
तुर्की एयरलाइंस ने सामाजिक नेटवर्किंग सेवा ट्विटर में एक संदेश में लिखा, ” किर्गिस्तान में तुर्की एयरलाइंस के विमान की दुर्घटना में मरे लोगों के परिवारों के प्रति हमारी गहन संवेदना है।”
(Margaret Sumita Minj)
Advertisements