लूनर या चंद्र नव वर्ष 28 जनवरी को मनाया जायेगा। संत पापा ने रविवारीय देवदूत प्रार्थना के उपरांत चंद्र नव वर्ष मनाने वाले सभी परिवारों को सम्बोधित कर कहा, ″मेरा हार्दिक अभिवादन उन सभी परिवारों के लिए है। यह आशा के साथ एक ऐसा स्कूल बनें जहाँ दूसरों के प्रति सम्मान, वार्ता तथा निःस्वार्थ रूप से दूसरों के प्रति उदारता की भावना का विकास हो।″
उन्होंने मंगलकामनाएँ दीं कि परिवारों में प्रेम का आनन्द प्रस्फुटित हो तथा जिससे वहाँ से पूरे समाज में फैले।
(Usha Tirkey)
Advertisements