Vatican Radio HIndi

‘अर्थ आवर’ में लाओदातो सी पर चिंतन

In Church on March 23, 2017 at 3:42 pm

फिलीपींस, बृहस्पतिवार, 23 मार्च 2017 (भीआर अंग्रेजी): फिलीपींस के महाधर्माध्यक्ष अंतोनियो लीडेसम ने 25 मार्च को मनाये जाने वाले ″अर्थ आवर″ या पृथ्वी घंटा के दौरान जलवायु पर आधारित संत पापा फ्राँसिस के प्रेरितिक विश्व पत्र ″लाओदातो सी″ पर चिंतन करने का आह्वान किया है।

उनका कहना है कि अर्थ आवर यह याद करने का एक बहुत अच्छा तरीका है कि हम सभी पर्यावरण के रक्षक हैं। 60 मिनट के लिए रोशनी को बंद किये जाने जैसे सरल कार्य को भी, जलवायु परिवर्तन समाधानों की अहम आवश्यकता के बारे में, शक्तिशाली संदेश देने का एक साधन बनाया जा सकता है।

फिलीपींस 2008  से ही स्विच-ऑफ अभियान को अपना समर्थन दे रही है तथा 2009 से 2012 तक वैश्विक भागीदारी रिकॉर्ड में सबसे ऊपर रही है, जिसके द्वारा देश को “अर्थ आवर हीरो राष्ट्र” का खिताब भी मिला है।

महाधर्माध्यक्ष लीडेसम ने लाओदातो सी पर चिंतन करने की सलाह देते हुए कहा कि जो लोग पृथ्वी घंटा का पालन करेंगे वे पर्यावरण “ईश्वर का एक उपहार है” पर चिंतन करें जिसमें लोगों को “उस उपहार के रक्षक” होने के लिए कहा गया है और यह भी कहा गया है कि पर्यावरण “सभी पीढ़ियों के लिए” है।

इस बात को ध्यान में रखते हुए कि कलीसिया की भूमिका है ईश्वर तथा सृष्टि के साथ हमारे संबंध की देखभाल करना, अतः उन्होंने कहा कि हम कलीसिया पर भी चिंतन करें जो समग्र मानव विकास के लिए है।

‘अर्थ आवर’ प्रकृति के लिए विश्व फंड द्वारा पृथ्वी हेतु आयोजित एक विश्वव्यापी आंदोलन है। यह आयोजन पृथ्वी के प्रति अपनी वचनबद्धता के प्रतीक स्वरूप, दुनिया भर में हर साल लोगों के समुदायों, परिवारों और व्यवसायों को अपनी गैर-आवश्यक रोशनी को, मार्च के अंत में, एक घंटे के लिए 8:30 से 9.30 बजे तक बंद करने का प्रोत्साहित देता है।

बत्ती बुझा देने के रूप में अर्थ आवर की शुरूआत सिडनी और ऑस्ट्रेलिया में 2007 में की गयी थी, तब से लेकर अब तक विश्व के कुल 7,000 शहरें इस पहल से जुड़ी हैं। आज, धरती घंटा एक व्यापक श्रेणी के पर्यावरण संबंधी मुद्दे पर एक विस्तृत समुदाय से जुड़ा है। एक घंटा का यह छोटा पहल अब बड़े आंदोलनों का मुख्य चालक बन गया है। वर्ष 2017 में अर्थ आवर या धरती घंटा शनिवार 25 मार्च को 8.30 से 9.30 तक रखा गया है।


(Usha Tirkey)

Leave a comment