Vatican Radio HIndi

Archive for May 28th, 2016|Daily archive page

संत पापा से मुलाकात करने हेतु बच्चों की ट्रेन वाटिकन पहुँची

In Church on May 28, 2016 at 3:28 pm

वाटिकन सिटी, शनिवार, 28 मई 2016 (वीआर सेदोक): इटली के कलाब्रिया से 400 बच्चों का एक दल शनिवार 28 मई को संत पापा फ्राँसिस से मिलने, ट्रेन यात्रा द्वारा वाटिकन पहुँचा।

बच्चों को वाटिकन लाने का आयोजन इताली राष्ट्रीय रेल के सहयोग से, संस्कृति सम्बन्धी परमधर्मपीठीय समिति ने किया था।

वाटिकन लाये गये बच्चों का नारा था, ″लहर द्वारा लाये गये″। यह नारा उन अप्रवासियों की याद दिलाती है जो विगत वर्षों में कलाब्रिया के तट पर पहुँचे हैं।

गत वर्ष ट्रेन में रोम शहर तथा लातीना, बारी एवं त्रानी नगरों के कारावासों में बन्द क़ैदियों के बच्चे थे।

संस्कृति समिति के निर्देशक फा. लौरेंन्त माज़ास ने कहा, ″इस वर्ष यात्रा हेतु उन बच्चों पर विशेष ध्यान दिया गया है जो अपने घरों से भागने हेतु मजबूर थे। अप्रवासी जो स्वागत किये जाने का आग्रह कर रहे हैं और जो इटली के बच्चों द्वारा स्वागत किये गये हैं।″

वेबो मारिना स्थित अमेरिगो वेसपुच्ची स्कूल के प्राचार्य मरिया सालविया ने वाटिकन रेडियो से कहा कि सभी धर्मानुयायियों का स्वागत करने वाले वाटिकन का दौरा करने हेतु प्राप्त इस अवसर से वे बेहद खुश और कृतज्ञ हैं। उन्होंने बतलाया कि वाटिकन का दौरा करने वाले बच्चों में कई धर्मों को मानने वाले बच्चे हैं वे इसलिए आये हैं क्योंकि संत पापा सभी का स्वागत करते हैं।

विदित हो कि विगत सालों में सैंकड़ो अप्रवासियों को लाने वाला कई जहाज विबो मारिना पहुँचा है। अमेरिगो वेसपुच्ची स्कूल के प्राचार्य ने बतलाया कि स्कूल में अनेक अप्रवासी बच्चे पढ़ते हैं जो उनके साथ घुल-मिल गये हैं।


(Usha Tirkey)

सिंगापुर के राष्ट्रपति से संत पापा की मुलाकात

In Church on May 28, 2016 at 3:25 pm

वाटिकन सिटी, शनिवार, 28 मई 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 28 मई को सिंगापुर के राष्ट्रपति टोनी तान केंग याम से मुलाकात की जिन्होंने बाद में क्रमशः वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं वाटिकन विदेश सचिव मोन्सिन्योर पौल गल्लाघेर से भी मुलाकातें कीं।

वाटिकन प्रेस सम्मेलन में कहा गया कि सौहार्दपूर्ण मुलाकात में वाटिकन एवं सिंगापुर के बीच अच्छे संबंधों पर चर्चा की गयी, साथ ही, कलीसिया एवं सिंगापुर के समाज के बीच सहयोग पर भी गौर किया गया, खासकर, शिक्षा एवं सामाजिक क्षेत्र में।

वक्तव्य में यह भी बतलाया गया कि मुलाकात के दौरान कुछ अंतरराष्ट्रीय एवं स्थानीय मुद्दों तथा राजनीतिक स्थितियों पर विचार किया गया, विशेषकर, दक्षिणी एशिया में मानव अधिकार, स्थायित्व, न्याय एवं शांति को बढ़ावा देने हेतु अंतरधार्मिक वार्ता एवं अंतर-सांस्कृतिक वार्ता को महत्व दिया जाए।


(Usha Tirkey)

कार्डिनल कपोविल्ला के निधन पर संत पापा का तार संदेश

In Church on May 28, 2016 at 3:24 pm

वाटिकन सिटी, शनिवार, 28 मई 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा जोन 23वें के निजी सचिव कार्डिनल लोरिस कापोविल्ला का निधन 26 मई को 100 साल की उम्र में हुई। वे दस सालों तक संत पापा जॉन पौल द्वितीय के एक अच्छे सहयोगी भी रहे।

संत पापा फ्राँसिस ने कार्डिनल लोरिस कपोविल्ला के निधन पर गहन शोक प्रकट करते हुए बेरगामो के धर्माध्यक्ष फ्राँचेस्को बेस्की को एक तार संदेश प्रेषित कर लिखा, ″कार्डिनल लोरिस कापोविल्ला ने सुसमाचार के आनन्द का ठोस साक्ष्य प्रस्तुत किया तथा कलीसिया की सेवा बड़ी तत्परता से की। उन्होंने अपनी पहली सेवा वेनिस धर्मप्रांत में दी। बाद में, उन्होंने संत पापा जोन 23वें की बड़ी उदारता एवं स्नेह पूर्वक सेवा की।

संत पापा ने माता मरियम की मध्यस्थता द्वारा कार्डिनल कापोविल्ला की आत्मा की अनन्त शांति हेतु प्रार्थना करते हुए उनके निधन पर शोक मनाने वाले सभी लोगों को अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान किया।


(Usha Tirkey)

संत पापा ने कोस्ता रिका के राष्ट्रपति से मुलाकात की

In Church on May 28, 2016 at 3:23 pm

वाटिकन सिटी, शनिवार, 28 मई 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 27 मई को वाटिकन के प्रेरितिक प्रासाद में, कोस्ता रिका के राष्ट्रपति लुईस ग्वील्लेरमो सोविस रिवेरा से मुलाकात की।

वाटिकन प्रेस वक्तव्य में इस मुलाकात को सौहार्दपूर्ण कहा गया तथा बतलाया गया कि उन्होंने  वाटिकन और कोस्ता रिका के अच्छे संबंधों पर चर्चा की।

वक्तव्य में यह भी बतलाया गया कि राष्ट्रपति महोदय ने कोस्ता रिका में काथलिक कलीसिया के महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की, विशेषकर, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, मानव विकास, आध्यात्मिक मूल्यों तथा उनके उदार कार्यों द्वारा।

संत पापा ने कोस्ता रिका के राष्ट्रपति ने मानव जीवन, अप्रवासियों तथा मादक पदार्थों की तस्करी की सुरक्षा आदि कई अन्य मुद्दों पर भी विचार किया। अंततः उन्होंने कुछ स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय विषयों पर भी बातें कीं।

संत पापा से मुलाकात के पश्चात् कोस्ता रिका के राष्ट्रपति ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन तथा वाटिकन के विदेश सचिव मोनसिन्योर पौल गलाघेर से भी मुलाकातें कीं।


(Usha Tirkey)

ख्रीस्तीयों एवं मुसलमानों ने शांति हेतु प्रार्थना का आयोजन किया

In Church on May 28, 2016 at 3:22 pm

बगदाद, शनिवार, 28 मई 2016 (एशियान्यूज़): ″प्रार्थना न कि सैन्य विकल्प ‘संघर्ष का समाधान’ कर सकता है जिसके लिए हमेशा निर्दोष लोगों की बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है। हृदय से निकली एक सच्ची प्रार्थना आंतरिक द्वंद्व को ठीक करती एवं शांति सुनिश्चित कर सकती है।″ उक्त बात बगदाद के खलदेई प्राधिधर्माध्यक्ष लुईस रफाएल साको ने ईराक, सीरिया और समस्त मध्य पूर्व में शांति हेतु प्रार्थना का आह्वान करते हुए कही है।

उन्होंने कहा है कि प्रार्थना ख्रीस्तीय एवं मुसलमान सभी को सहायता एवं सांत्वना प्रदान करेगा।

एशियान्यूज़ अनुसार खलदेई कलीसिया के अधिकारिक वेबसाईट द्वारा ख्रीस्तीयों, मुसलमानों, साबियों तथा याजिदियों को ईराक में शांति हेतु प्रार्थना का निमंत्रण दिया गया है जो करीब एक दशक से धर्म एवं सांप्रदायिकता के कारण युद्ध और हिंसा का सामना कर रहे हैं।

प्रार्थना सभा 30 मई को बगदाद के रोजरी की महारानी को समर्पित गिरजाघर में आयोजित किया गया है जिसमें आपसी संबंध को मजबूत करने हेतु सुन्नी तथा शिया धार्मिक नेताओं के साथ प्राधिधर्माध्यक्ष रफाएल साको अंतरधार्मिक वार्ता की प्रार्थना का पाठ करेंगे।

प्रार्थना सभा में राजनीतिक नेता एवं सरकारी अधिकारियों को निमंत्रित नहीं किया गया है क्योंकि उनकी उपस्थिति शांति और सद्भाव पूर्ण माहौल में बदल ला सकता है।

खलदेई कलीसिया के शीर्ष ने निमंत्रण में लिखा है कि यह संतप्त देश का, शांति की ओर बढ़ने हेतु एक प्रयास है। उन्होंने लिखा कि सद्दाम हुसैन के शासन के बाद सांप्रदायिकता की जो संस्कृति देश के पूरे भाग में फैल चुकी है उसका विरोध करने के लिए प्रार्थना के अलावा कोई दूसरा प्रस्ताव नहीं रखा जा सकता। ख्रीस्तीयों का कर्तव्य है कि वे इस जाल में न फसें।

विदित हो कि कलीसिया की परम्परा अनुसार मई महीने को माता मरियम के सम्मान में समर्पित किया जाता है।


(Usha Tirkey)