Vatican Radio HIndi

भूकम्प पीड़ितों को काथलिक उदारता संगठन द्वारा सहायता

In Church on August 25, 2016 at 3:29 pm


इटली, बृहस्पतिवार, 25 अगस्त 2016 (वीआर सेदोक): इताली कारितास ने 24 अगस्त को मध्य इटली में आये भूकम्प से पीड़ित लोगों की मदद हेतु 1 लाख यूरो प्रदान किया। करीतास निदेशक डॉन फ्राँचेस्को सोद्दू ने भूकम्प स्थल का दौरा कर करीतास के सभी सदस्यों की ओर से अपनी सहानुभूति प्रकट की।

उन्होंने कहा, ″करीतास नेटवर्क भूकम्प के बाद से ही स्थिति का जायजा ले रहा है तथा भूकम्प स्थल पर सक्रिय है।″ उन्होंने प्रभावित लोगों के प्रति अपनी सहानुभूति एवं एकात्मता व्यक्त करते हुए कहा कि हमने पहली मदद के तौर पर 1 लाख यूरो प्राथमिक आवश्यक वस्तुओं को प्राप्त करने के लिए प्रदान किया है। हम स्थानीय करीतास केंद्र रीयती के साथ लगातार संम्पर्क में हैं।

करीतास अध्यक्ष ने कहा कि अभी यह महत्वपूर्ण है कि नागरिक सुरक्षा विभाग के प्राथमिक उपचार कार्यों को जारी रखने में किसी तरह की बाधा नहीं डाली जानी चाहिए।

भूकम्प के शिकार लोगों एवं घायलों के प्रति एकात्मता के साथ-साथ उन्हें मदद करने हेतु करीतास इटली, करीतास अंतरराष्ट्रीय, करीतास यूरोप तथा राष्ट्रीय करीतास अपना योगदान दे रहे हैं। करीतास जर्मनी ने प्राथमिक योगदान के रूप में 50 हज़ार यूरो दिया है।

डॉन फ्राँचेस्को ने कहा कि देशों के करीतास दलों की एकात्मता हर दूरी को पार कर मदद हेतु आगे बढ़ती है तथा हमें एक-दूसरे के पड़ोसी बनाती है। उन्होंने कहा कि हम अपनी प्रार्थनाओं में म्यानमार की भी याद करते हैं वहाँ भी एक भीषण भूकम्प आया है।

उन्होंने कहा कि हम सी. ए. आई. की भी सराहना करते हैं जिन्होंने तात्कालिक आवश्यकताओं को उपलब्ध कराने के लिए 1 मिलीयन यूरो प्रदान किया है तथा रविवार 18 सितम्बर को इटली में राष्ट्रीय दान संग्रह की घोषणा की है।


(Usha Tirkey)

Leave a comment