Vatican Radio HIndi

चेन्नई में 90 वर्षीय पौल ने पीएचडी की डिग्री प्राप्त की

In Church on February 16, 2017 at 3:44 pm

चेन्नाई, बृहस्पतिवार, 16 फरवरी 2017 (ऊकान): चेन्नाई के 90 वर्षीय पौल सीरोमोनी ने पी एच डी की डिग्री हासिल कर यह सिद्ध कर दिया कि पढ़ाई करने हेतु कोई उम्र सीमा नहीं है। उन्हें इसके लिए छः पेपर लिखने एवं कई सेमिनार एवं तीन लम्बी परीक्षाओं से पार होना पड़ा।

उनके अनुसंधान का विषय था ″कलीसिया को ईश्वर की बुलाहट, विश्व को प्रेम के राज्य में बदलने हेतु संबद्ध।″

सिरोमोनी ने इस शोध कार्य की शुरूआत अपने सेवानिवृत हो जाने के बाद की थी तथा डॉक्ट्रेट की उपाधि प्राप्त करने के लिए उन्हें गत सप्ताह पुरस्कृत किया गया।

वे वाई.एम.सी.ए के महासचिव थे तथा बाद में संत मारकुस महागिरजाघर के औद्योगिक टीम सेवा के शीर्ष अधिकारी नियुक्त हुए। वे व्यवहारिक विज्ञान के लिए भारतीय सोसाईटी के संस्थापक सदस्य में से एक हैं।

समाज सेवी सीरोमोनी बैंगलोर में झुगी झोपड़ियों में रहने वालों को कौशल का ज्ञान देते हैं ताकि वे अपनी जीविका के लिए कुछ अर्जित कर सकें। वे शिक्षा एवं चिकित्सा की मौलिक आवश्यकताओं के लिए भी उनकी मदद करते हैं।


(Usha Tirkey)

Leave a comment