Vatican Radio HIndi

ब्राजील के राष्ट्रीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलन का संदेश

In Church on August 5, 2017 at 3:14 pm

ब्रासीलिया, शनिवार 5 अगस्त 2017 (फीदेस) : ब्राजील के राष्ट्रीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के प्रेरितिक देखभाल हेतु गठित समाज सेवा विभाग की दो दिवसीय बैठक 31 जुलाई और 1 अगस्त को थी। सभा का अंतिम संदेश था,”हम अन्य देशों से भिन्न नहीं होंगे, जब तक कि हम अपने भोलेपन, निष्क्रियता और उदासीनता पर काबू न करें।”

ब्रासीलिया के पोंटिफिकल मिशन सोसाईटिस के मुख्यालय में देश के सभी धर्माध्यक्ष देश की स्थिति का आकलन करना चाहते थे जो भारी सामाजिक और आर्थिक परिणामों के साथ एक गंभीर राजनीतिक-संस्थागत संकट का सामना कर रहा है। संदेश 2 अगस्त को प्रकाशित हुआ था। उसी दिन राष्ट्रपति माइकल टेमर के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने से संघीय सुप्रीम कोर्ट को रोकने के लिए प्रतिनिधि सभा का बहुमत फैसला हुआ।

देश को जिस संकट की परिस्थिति से गुजरना पड़ रहा है उस संकट का सामना करने हेतु संलग्न होने के लिए धर्माध्यक्षों ने “समय के संकेत” के बारे में जागरूक होने पर बल दिया।

धर्माध्यक्षों ने अपने बयान के अंत में कहा, “हम ब्राजील की नई चुनौतियों के सामने कलीसिया के कार्यकलापों के लिए प्रकाश की खोज कर रहे हैं।”


(Margaret Sumita Minj)

Leave a comment